Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCL में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPPCL

UPPCL

लखनऊ। सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट/UPPCL ने तकनीशियन के पदों पर भर्ती जारी की है और योग्य उम्मीदवारों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे।

महत्वपूर्ण तारीख

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट (UPPCL) की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 27 सितंबर, 2022 से शुरू किया जाएगा। वहीं, यूपीपीसीएल ने आवेदन की आखिरी तारीख 19 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें।

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यूपी से कक्षा 10वीं पास, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के तहत विद्युत वितरण) का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1180 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

कैसे करें आवेदन?

>> सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं।

>> अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

>> अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।

>> उम्मीदवार संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

>> अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

>> इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।

>> अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

Exit mobile version