भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोच के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट www.sportsauthorityofindia.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 105 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
सहायक कोच (Assistant Coach) – 35 पद
कोच (Coach) – 35 पद
सीनियर कोच (Senior Coach ) – 25 पद
मुख्य कोच ( Chief Coach ) – 10 पद
हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास खेल प्राधिकरण से कोच डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसएआई की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है.
वेतन
सहायक कोच – 35400 से 112400 रुपए प्रति माह
कोच – 56100 से 177500 रुपए प्रति माह
सीनियर कोच – 67700 से 208700 रुपए प्रति माह
मुख्य कोच – 78800 से 209200 रुपए प्रति माह
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2021
अधिकारिक वेबसाइट – www.sportsauthorityofindia.gov.in