Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में नौकरी का करने का सपना होगा पूरा, इन पदों के लिए फटाफट करें आवेदन

Central Bank Of India

Central Bank of India

Central Bank of India ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां (Govt jobs 2023) निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 20 मार्च 2023 से शुरू हुई है और 3 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा. अप्लाई करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है.

बैंक (Central Bank of India) ने अपरेंटिस के 5000 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में निर्धारित लास्ट डेट तक अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती यूपी, एमपी, बिहार, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है.

योग्यता

अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा –

आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

आवेदन फीस –

PWD श्रेणी को 400 रुपए और जीएसटी के साथ आवेदन फीस जमा करनी होगी, जबकि एससी व एसटी के लिए जीएसटी के साथ 600 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं अन्य वर्ग को जीएसटी के साथ 800 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.

कैसे होगा चयन ?

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए होगी. लिखित परीक्षा में पांच भाग होंगे. मात्रात्मक, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं.

यहां अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

IIT JAM का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

विवरण दर्ज करें और आवेदन करें.

शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

Exit mobile version