Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे में 10वीं के लिए बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन का तरीका

Train

Special train for World Cup cricket final match

भारतीय रेल (Railways) बनारस रेल इंजन कारखाना बनारस (BLW) की तरफ से फीटर, कारपेंटर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है. वहीं कैंडिडेट्स लास्ट आवेदन करने के साथ ही एप्लीकेशन फीस का भुगतान 25 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं.

साथ ही इस वैकेंसी में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2023 तक हैं. इस वैकेंसी के जरिए कुल 374 पदों को भरा जएगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी में पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या, एप्लीकेशन फीस और सेलेक्शन प्रोसेस की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स- ITI

फीटर- 107 पद
कारपेंटर -3 पद
पेंटर-7 पद
मशीनिस्ट-67 पद
वेल्डर- 45 पद
इलेक्ट्रिशियन -71 पद
NON ITI के लिए
फीटर- 30 पद
कारपेंटर –
पेंटर-
मशीनिस्ट- 15 पद
वेल्डर- 11पद
इलेक्ट्रिशियन – 18 पद

क्वालिफिकेशन

Non ITI श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स मैट्रिकुलेशन के साथ ही 12 पास होने चाहिए. संबंधित परीक्षा में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. अगर कैंडिडेट्स को पास यह सारी योग्यताएं है, तो वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही बात करें ITI वर्ग की तोकैंडिडेट्स मैट्रिकुलेशन के साथ ही 12 पास होने चाहिए. संबंधित परीक्षा में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. अगर कैंडिडेट्स को पास यह सारी योग्यताएं है, तो वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही संबंधित ट्रेड में पास हो होने चाहिए.

एप्लीकेशन फीस

भारतीय रेल (Railways) बनारस रेल इंजन कारखाना (Banaras Rail Engine) बनारस की तरफ से फीटर, कारपेंटर समेत कई पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु हर पद के लिए अलग- अलग निर्धारित किया गया है. बात करें Non ITI कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से लेकर 22 साल से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं हर वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ITI सीटों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड आईटीआई पास (वेल्डर और कारपेंटर ट्रेड को छोड़ कर) 15 साल की आयु पूरी कर चुके हो, साथ ही 24 साल से ज्यादा न हो.

आयु सीमा में छूट

अनुसूचित जाति और जनजाति को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल की छूट. दिव्यांग वर्ग जो कैंडिडेट्स अनारक्षित वर्ग से आते है, उनको 10 साल की और SC, ST वर्ग को 15 साल और OBC वर्ग को 13 साल की आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

>> सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
>> वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
>> आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
>> फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
>> उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

Exit mobile version