Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सिंग से स्किन पर हो गए हैं बंप्स, तो ये उपाय देंगे राहत

Bumps

Bumps

महिलाएं अनचाहे बालों से परेशान रहती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग या रेजर का इस्तेमाल करती है। इससे अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिल जाता है लेकिन कभी कभी रेजर के इस्तेमाल से स्किन पर बंप्स (Bumps) हो जाते है। जिससे सूजन और जलन हो सकती है। यदि आप इस तरह की समस्या से परेशान है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है।

स्किन पर बंप्स (Bumps) पर आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, इससे बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है और स्किन को ठंडक प्रदान करता है।स्किन की रेडनेस और जलन को कम करने में मदद करते हैं। यह संक्रमण के जोखिम को भी कम करता है और इसमें ऐसे गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

अगर बंप्स (Bumps) पर सूजन और दर्द है तो थोड़ी देर के लिए गर्म कपड़ा रख सकते है। गर्मी से रक्त संचार बढ़ता है और सूजन कम होती है। जिससे दर्द में आराम मिलती है।

ध्यान रहें कि बहुत अधिक गर्म कपड़ा न हो एकदम हल्का गर्म कपड़े कुछ मिनटों के लिए रखें। रेजर बंप्स पर टीट्री ऑयल लगाने से भी आराम मिलती है। एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक एजेंट के रुर में काम करता है जो स्किन में जलन और सूजन को कम कर सकता है।

Exit mobile version