Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में बनाया इतिहास

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। उन्होंने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रन पर ढेर कर दिया।

T20 WC: अकरम ने बुमराह को बताया अपना फ़ेवरट तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 10 ओवर की अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर मेडन रखे और केवल 24 रन दिया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने घर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए हैं। उनसे आगे अब महान ऑलराउंडर कपिल देव ही हैं, जिन्होंने बुमराह से ज्यादा किसी एक पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल : रोहित शर्मा, बुमराह और सूर्यकुमार पहुंचे अबु धाबी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टेस्ट करियर में अब तक आठवीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने खाते में डाले हैं। वह वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो बार जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पांच विकेट चटका चुके हैं। भारतीय पेसर ने इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

https://twitter.com/mipaltan/status/1502939200496476167?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502939200496476167%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ind-vs-sl-2-test-jasprit-bumrah-has-his-first-test-fifer-in-indian-conditions-his-8th-fifer-overall-6019876.html

उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में आठवीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज का य​ह​ अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले इशांत शर्मा ने 2015 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंका का भारत के खिलाफ यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 1990 में चंडीगढ़ में भारत के खिलाफ केवल 82 रनों पर ढेर हो गई थी।

Exit mobile version