नई दिल्ली| मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाजों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। धोनी के क्रिकेटिंग ब्रेन की तारीफ मौजूदा कप्तान विराट कोहली से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं और ऐसा बहुत कम हुआ है कि उनकी कोई सलाह किसी गेंदबाज के काम ना आई हो।
सेरेना-थीम और मदेवेदेव ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह
15 अगस्त की शाम में धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के संन्यास के बाद लगभग पूरा क्रिकेट जगत इमोशनल हो गया था। धोनी हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
बुमराह ने जब डेब्यू किया था, तब धोनी ने उनकी गेंदबाजी ज्यादा नहीं देखी थी। बुमराह जब धोनी के पास गए और पूछा कि क्या वो यॉर्कर गेंद फेंक सकते हैं तो धोनी ने उन्हें मना कर दिया। बुमराह ने धोनी के मना करने के बावजूद यॉर्कर गेंदबाजी की और उसके लिए धोनी ने उनकी तारीफ भी की। धोनी ने यहां तक कहा कि आपको भारतीय टीम में पहले आना चाहिए था।
ऑलराउंडर शोएब मलिक सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक से की मुलाक़ात
बुमराह ने बताया, ‘फिर मैं गया और मैंने अपनी तरह से गेंदबाजी की, जिसके बाद वो मेरे पास आए और कहा मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था, तुम्हें टीम में पहले आना चाहिए था, हम पूरी सीरीज जीत गए होते। मैं अपना डेब्यू मैच खेल रहा था और नर्वस था और कप्तान मुझसे कह रहे थे कि तुम हमें सीरीज जिता चुके होते। उन्होंने मुझे काफी आजादी।’