Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में चोरों ने बोलै धावा, राइफल-कारतूस और जेवर ले उड़े

steal

Steal

राजाजीपुरम ई-ब्लाक में परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी नरेशपाल के बंद मकान की खिड़की को आरी से काटकर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर अलमारी में रखी राइफल, दो कारतूस और नकदी व जेवर समेत लाखों का माल समेट ले गए। सूचना पर एसीपी बाजारखाला चंद्र प्रकाश अग्र्रवाल, इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय और फील्ड यूनिट ने मौके का निरीक्षण किया।

नरेश पाल शर्मा ने बताया कि बीती 18 मार्च को वह परिवार संग हरदोई स्थित अपने पैतृक आवास गए थे। 21 मार्च को बेटे निर्मल संग लौटे और मुख्य गेट खोलकर अंदर पहुंचे। वहां घर के प्रवेश द्वार पर लगे चैनल का ताला टूटा था।

60 लाख की अफीम के साथ एक मादक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

पास लगी खिड़की की ग्र्रिल कटी हुई थी। नीचे आरी ब्लेड पड़ी थी। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त था।

चोर अलमारी में रखी लाइसेंसी राइफल, दो कारतूस, सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेट ले गए। घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारियो ने मौके का निरीक्षण किया। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में दबिश दे रही है।

Exit mobile version