Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्राफा दुकान से चोरी का पर्दाफाश, चोरी के जेवरात समेत तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो कई जनपदों में जाकर ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते थे। यह गिरोह ज्वेलरी की दुकानों पर शादी के नाम पर शॉपिंग करने के बहाने से जाते थे। उसी दौरान दुकानदार को बातों में उलझाकर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो जाते। इन चोरों ने शुक्रवार शाम को भी गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र की ओम श्री ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा था, जिसके आधार पर इन चोरों की तलाश की गई। पुलिस ने शनिवार को चोरी किए हुए जेवरातों के साथ इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि पकड़े गए यह आरोपी ज्वेलरी की दुकानों में ज्वेलरी देखने के नाम पर बातों में दुकानदार को उलझाकर ज्वेलरी चोरी कर लिया करते थे। साथ ही ये आरोपी दुकानदार को यह बताकर वापस हो लेते थे कि इनको सामान पसंद नहीं आया।

मां-बाप की सेवा न करने वालों की खैर नहीं, योगी सरकार लायेगी संपत्ति वापस लेने का कानून

यह गिरोह अक्सर शॉपिंग के बहाने दुकानों में जाता था और ज्वेलरी चुराकर रफूचक्कर हो जाया करता था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अवधपुरी खंड एक कौशलपुरी खरगापुर के ओम श्री ज्वेलर्स की दुकान से ज्वेलरी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए थे। इस मामले पर केस दर्ज किया गया था। तभी से इन लोगों की तलाश की जा रही थी। इसमें इन सभी को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवपूजन शुक्ला, उसकी पत्नी रिंकी शुक्ला और सिराजुद्दीन उर्फ सिराज निवासी हरदोई के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए इन शातिर चोरों के पास से ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किया हुआ जेवरात भी बरामद किया गया है।

मुख्तार एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम

गोमती नगर विस्तार में पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक केस दर्ज किया था। इसमें पुलिस पहले तो इस मामले को टप्पेबाजी से जोड़कर देख रही थी, लेकिन जब इस मामले की जांच-पड़ताल की गई, तभी देखा गया कि एक युवक और युवती दुकान में आए हुए हैं। जो गिफ्ट देने के लिए ज्वेलरी खरीदना चाह रहे थे। वहीं, उनका एक साथी बाहर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह बनाए हुए था। इन चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी समेत अन्य दिखाए गए। चोर जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार गुलाब चंद्र सोनी ने गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Exit mobile version