महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए चहरे को आकर्षक लुक देना पसंद करती हैं और इसके लिए आईब्रो को शेप में बनवाती हैं। महिलाएं इसके लिए पार्लर जाना पसंद करती हैं और ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि थ्रेडिंग (Threading) के बाद कई बार दर्द और जलन, रैशेज की समस्या उठने लगती हैं।
वहीँ जिन लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है उनमें दाने निकलने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से होने वाली इस जलन को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
आइस क्यूब
अगर आपके पास टोनर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। उसकी जगह आप बर्फ के टुकड़े लें सकती हैं। बर्फ का टुकड़ा ना सिर्फ जलन बल्कि दर्द से भी राहत दिलाने का काम करेगा। इसके लिए एक कपड़े में आइस क्यूब ले और उसे अच्छी तरह लपेट लें। अब इससे आईब्रो के आसपास सिकाई करें। दिन में दो बार सिकाई करने के बाद आपको फर्क जल्दी नजर आने लगेगा।
कच्चा दूध
दूध में प्रोटीन होता है जो थ्रेडिंग से होने वाली जलन, रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा भी कच्चा दूध त्वचा की जलन को कम करने में मदद करता है। इसे रूई में डुबाकर लगा सकते हैं। कच्चा दूध त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
एलोवेरा
एलोवेरा का उपयोग करने से त्वचा में ठंडाहट मिलती है। साथ ही यह त्वचा पर होने वाली जलन को भी तेजी से कम करता है। इसका उपयोग करने के लिए एलोवेरा की एक पत्ती को काट कर एक साफ कप में जेल निकाल लें, फिर इसे मैश करें और जिस जगह पर जलन या खुजली हो रही हो वहां पर लगाएं। त्वचा को राहत देने के लिए थ्रेडिंग (Threading) के बाद ही एलोवेरा लगाएं
टी बैग
थ्रेडिंग (Threading) के दौरान होने वाली जलन और खुजली को दूर करने के लिए टी-बैग का उपयोग करना सबसे बेहतर उपचार है। इसका प्रयोग करने के लिए टी-बैग को कुछ समय के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें। फिर इसका इस्तेमाल त्वचा पर लगाने के लिए करें। चाय में थियोब्रोमाइन और टैनिक एसिड की मात्रा पाई जाती है। जो दर्द से राहत देने और क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने में मदद करती है। त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों को दूर करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।
गुलाब जल
गुलाब जल लगाने के फायदे तो आपने जरूर सुने होगे। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप थ्रेडिंग (Threading) के बाद गुलाब जल लगाएंगी तो इससे आपके त्वचा का लालपन दूर हो जाएगा। यही नहीं गुलाब जल से दाने भी ठीक हो जाते हैं। थ्रेडिंग के तुरंत बाद ही आप गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगा लें। इससे आपकी त्वचा खिली-खिली रहेगी और थ्रेडिंग से होने वाला लालपन भी दूर हो जाएगा।