Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कूड़े के ढेर में मिला महिला का जला हुआ शव, इलाके में मचा हड़कंप

Dead Bodies

Dead Bodies

लखनऊ । राजधानी में कूड़े के ढेर से एक महिला का जला हुआ शव (Burnt dead body) मिलने के बाद सनसनी फैल गई महिला की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक मृतक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर कहीं और से शव लाकर जलाए जाने की आशंका व्यक्त की है।

बता दें कि स्थानीय लोगों ने कूड़े में शव होने की सूचना पुसिस कंट्रोल रूम को दी थी। इस सूचना के बाद ठाकुरगंज थाने के इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों द्वारा महिला की शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन उसमें असफल होने के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के दाहिनी हाथ में मैटल की कुछ चूड़ियां मिली है।

सात लोगों की जलकर मौत, TMC नेता की हत्या के बदले जिंदा जलाने का आरोप

पुलिस समेत स्थानीय लोगों का अनुमान है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है। लखनऊ पुलिस ने आसपास के इलाकों और थाने से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी है।

Exit mobile version