फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर सोमवार सुबह निजी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा (Collision) गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन घायलों की हालत गंभीर थी, उन्हें सैफई रेफर किया गया।
यात्रियों से भरी निजी बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी। शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के भदान पुल पर तेज रफ्तार बस की टक्कर ट्रक से हो गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे में गौरव शुक्ला निवासी मत्तीपुर रायबरेली और एक अन्य युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये लोग हुए घायल
>> कल्पना पत्नी आदित्य निवासी गुरुग्राम,
>> सोनी पुत्री छोटेलाल शर्मा
>> अखिलेश पुत्र जीएस दीक्षित फ्रेंड्स कॉलोनी लखनऊ
>> हरवेंद्र कुमार कानपुर,
>> प्रखर मिश्र पुत्र राजेश कृष्ण नगर लखनऊ
>> रुद्र शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा मोहनगर कॉलोनी शाहदरा आगरा
>> फरमान पुत्र सरदार अली निवासी रेलबाजार केंट कानपुर
>> नमन तिवारी पुत्र राकेश निवासी खाऊ खेड़ा चकेशी कानपुर
>> प्रेरणा त्रिपाठी कानपुर
>> सुनील कुमार पुत्र हरीराम निवासी कानपुर
>> रामप्रकाश पुत्र लल्लू सिंह निवासी रामकोल असर्फी भवन अयोध्या
>> कंचन तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी गोल्ड स्टार होम वृंदावन लखनऊ सेक्टर 4,
>> अमित कुमार पुत्र उत्तम कुमार पीडीनगर उन्नाव
अस्पताल की बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर बंद होने से 4 नवजात बच्चों की मौत
>> शाज खान पुत्र तोशीफ खान निवासी अनूप अपार्टमेंट प्रेम नगर कानपुर
>> छवि पुत्री अंजली कुमार श्रीवास्तव सरोजनी नगर लखनऊ
>> अभिजीत पुत्र एलबी शर्मा आरबी कॉलोनी पारा रोड लखनऊ
>> अंकुर पंडित अरविंद कुमार निवासी अलखनंदा अपार्टमेंट लखनऊ
>> रश्मि पुत्री नरेंद्र सिंह गोपाल नगर कानपुर
>> शावित्री पुत्री ललित प्रसाद अलावती अपार्टमेंट सेक्टर टू कानपुर
>> सूरज शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा वर्रा कानपुर
>> मधु शर्मा पत्नी सूरज कानपुर
>> मोहम्मद शादाब खान पुत्र समीम खान निवासी गोल्फ सिटी सेक्टर 75 नोएडा
>> अनुभव अरोड़ा पुत्र सैमुअल अरोड़ा निवासी कानपुर