Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बस चालक की गोली मार कर हत्या

Shot

Shot

इटावा। जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक निजी बस एजेंसी के चालक की गोली (Shot) मार कर हत्या कर दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अर्जुननगर में आज तड़के बस चालक मुकेश तिवारी (50) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक तड़के करीब चार बजे गुड़गांव से बस लेकर के इटावा पहुंचे थे । होटल हर्षवर्धन पर बस को छोड़ कर के अपने घर अर्जुन नगर जा रहे थे कि रास्ते में ही तीन अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी।

उन्होने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में तीनों हत्यारे नजर आ रहे हैं जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

मृतक कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के महामंत्री अन्नू गुप्ता द्वारा संचालित ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत था। गुप्ता बताते हैं कि करीब पांच साल पहले मुकेश तिवारी उनके यहां बस चालाक के रूप में काम करते थे लेकिन उसके बाद किसी दूसरी बस में चालक के रूप में काम करने लगा है लेकिन आज मुकेश की हत्या की सदमा लगा है।

Exit mobile version