Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली के तार की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, छ्ह लोगों की मौत, कई झुलसे

bus accident

bus accident

राजस्थान के जालौर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई। जहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। बस में करंट दौड़ने से सवार यात्रियों मे से करीब दो दर्जन यात्री झुलस गए जिनमें से करीब 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बस से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस पी शर्मा ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

इस घटना के बारे में जालौर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं 6 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा 13 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिस यात्री बस के साथ यह हादसा हुआ उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 51 पीए 0375 है।

बताया जा रहा है कि यह बस रास्ता भटक कर गांव के बीच आ गई थी। महेशपुरा के निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी यह बस मांडोली से ब्यावर के लिए निकली थी। लेकिन रात में रास्ता भटक गई। रास्ता भटकने की वजह से बस महेशपुरा गांव में घुस गई थी। गांव में 11 केवी की लाइन के बिजली का तार बस से टच हो जाने के कारण उसमें आग लग गई।

घाटी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

बस से बिजली का तार टच होते ही एक ओर जहां बस में करंट दौड़ गया वहीं दूसरी ओर बस में आग भी लग गई। स्थानीय नागरिकों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को देकर सबसे पहले बिजली कटवाई फिर लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की। गांव वालों ने ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

बिजली की करंट की वजह से बस में आग लग गई थी। बस में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की मदद ली गई। आग पर काबू पा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में बस में फंसे कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version