आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बऊआपार गांव के पास सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के मजदूरों से भरी प्राइवेट बस पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। जबकि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया। संयोग था कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरने से बची गई नहीं तो खाई में बस पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के 24 से अधिक भट्टा मजदूर आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए सोमवार की सुबह प्राइवेट बस पर बच्चों संग सवार होकर आ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बरदह थाना क्षेत्र के बऊआपार गांव के समीप सुबह करीब सात बजे पहुंची थी। तेज रफ्तार बस अचानक से अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकराकर उस पर चढ़ गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई।
डकैती की योजना बना रहे इनामी बदमाश को STF ने होटल से दबोचा
संयोग था कि बस दुर्घटना के बाद खाई में पलटने से बाल-बाल बच गई। वहीं हादसे में दर्जनों भट्टा मजदूर घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाया और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को आजमगढ़ जिला अस्पताल और जौनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरदह विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि बस ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई जिसके कारण यह हादसा हो गया। हादसे में छह से ज्यादा लोगों के के हाथ पैर टूट गए हैं। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। शेष को उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।