Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों से भरी बस अनियांत्रित होकर तालाब में घुसी, चालक समेत तीन यात्री लापता

Accident

Accident

उत्तर प्रदेश के गोंडा-लखनऊ हाइवे स्थित भंभुआ पुलिस चौकी के सामने सोमवार की रात एक वाहन को बचाने में 42 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो तालाब में घुस गई। बस में सवार 39 यात्रियों, चार बच्चों व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं चालक व तीन यात्री लापता हो गए। रेस्क्यू के दौरान चालक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। अभी तीन यात्रियों की तलाश जारी है। बरेली डिपो की बस बढ़नी से कौशांबी जा रही थी।

सोमवार को बरेली डिपो की रोडवेज बस बढ़नी से कौशांबी के लिए निकली थी। रात में बस लखनऊ वाया कौशांबी के लिए रवाना हुई। बरेली जिला के रामपुर धनेली निवासी परिचालक महेश पाल ने बताया कि 42 यात्रियों का टिकट बनाकर वह अपनी सीट पर बैठा था।

इन यात्रियों के साथ चार छोटे बच्चे भी थे। भंभुआ पुलिस चौकी के पास बस पहुंची थी कि सामने से एक चारपहिया आती दिखाई दी। इसी बीच बेसहारा पशु भी सड़क पार करने लगा। दोनों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित तालाब में घुस गई। आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। देर तक चले बचाव कार्य में 39 यात्रियों व परिचालक के साथ चार बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

चारधाम यात्रा कर सकेंगे सभी श्रद्धालु, नैनीताल हाईकोर्ट ने हटाई रोक

जबकि चालक व तीन यात्री नहीं मिले। सीओ कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ। क्रेन से बस को तालाब से बाहर निकाला गया। भंभुआ चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित ने बताया कि पीएसी की फ्लड कंपनी व स्थनीय गोताखोरों की मदद से चालक का शव बरामद किया गया है।

उसकी पहचान ओमप्रकाश निवासी गोपालपुर अजीजपुर भोजीपुरा बरेली के रूप में की गई है। परिचालक महेश पाल ने बताया कि टिकट, मशीन, बैग व रुपये गायब हैं।

Exit mobile version