Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, महिला की मौत, बस चालक फरार

bus fell into canal

bus fell into canal

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के झींझक में सोमवार को एक बस  पलट कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों के निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बस चालक मौका मिलते ही फरार हो गया है।

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 4.5 कि.मी. अंदर घुसकर बनाया गांव

जानकारी के अनुसार बस कानपुर देहात के झींझक में सोमवार को मंगलपुर थाना में जुरिया नहर पुल के पास पहुंचते ही पलट गई। बस चालक ने बस से अचानक नियंत्रण खो दिया इसके बाद यह हादसा हुआ। बस सड़क पर पलटती तो शायद किसी की जान नहीं जाती, लेकिन बस अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।

बस के पलटने के बाद ही वहां यात्रियों के चीखने की आवाज शुरू हो गई। लोगों की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल भिजवाया।

वन बिलियन क्लब में शामिल हुआ गौहर-कुशल का गाना ‘जरूरी था’

बस के नहर में गिरने के कारण बस के अंदर पानी भर गया था और कई यात्री पानी में डूबने लगे। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को कानपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया। बस को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि बस चालक हादसे के फौरन बाद से ही मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोज शुरू कर रही है।

Exit mobile version