Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 14 लापता

Bus

Bus full of passengers fell into ditch

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हुआ है। करीब 32 यात्रियों से भरी बस (Bus Fell) कालाढूंगी रोड पर नालनी में खाई में गिर गई। बस में सवार लोग हिसार (हरियाणा) से नैनीताल घूमने पहुंचे थे। 18 लोगों घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

दरअसल, रविवार को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल को सूचना मिली कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इसमें 30 से 33 लोगों के सवार होने की संभावना है। सूचना मिलते ही SDRF की टीमें रुद्रपुर और खैरना से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुईं।

World Cup: भारत का विजयी आगाज, कंगारुओं के जबड़े से खींच लाए जीत

हादसा स्थल पर पहुंचकर टीमों को जानकारी मिली की बस में 32 लोग सवार थे। ये हिसार से नैनीताल घूमने पहुंचे थे। SDRF की रेस्क्यू टीमों ने पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया और बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अन्य लोगों की अभी तलाश जारी है।

Exit mobile version