आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक्सप्रेस वे पर कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र से गुजरते हुए बिहार जा रही सवारियों से भरी निजी बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त बस से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में कई लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बस में सवार लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं।
दरअसल, 65 से 70 सवारियों से भरी निजी बस आगरा से बिहार जा रही थी। देर रात बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कानपुर जनपद की सीमा से गुजर रही थी, तभी बिल्हौर थाना क्षेत्र के बरंडा गांव के पास तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराते हुए एक्सप्रेस में पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार सो रही सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
भूकंप के तेज झटकों से थर्राया आया उत्तर बंगाल, घरों से बाहर निकले लोग
जान बचाने को उसमें सवार लोग खिड़कियों से निकलने की जद्दोजहद करने लगे। इस बीच सूचना मिलते ही बिल्हौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त बस में फंसे घायलों को निकालते हुए एंबुलेंस से सीएचसी बिल्हौर अस्पताल भेजा। जहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से कई सवारियां घायल हुई थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में बस आगरा से बिहार जा रही थी जिसमें कामगार मजदूर सवार थे।
एक लाख का इनामी बदमाश लालू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर
सवारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल हादसे में जनहानि नहीं हुई है। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से हटवा कर एक्सप्रेस वे का यातायात सामान्य करा दिया गया है।