बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बस पर सवार लोग शुक्रवार की रात पटना से अररिया जिले के जोगबनी जा रहे थे तभी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड पर पुलिस लाइन के निकट कुहासा के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये।
सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई, फर्रुखाबाद के SDM समेत 5 अफसरों पर गिरी गाज
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अररिया निवासी दशरथ मांझी के रूप में की गयी है। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।