Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामेश्वरम तीर्थ जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 लोग घायल

Bus Accident in Sonbhadra

Bus Accident in Sonbhadra

सोनभद्र। यूपी  के सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी  के दूसरे मोड़ पर एक बस पलट (Bus Overturned) गई। हादसे में बस में सवार 25 तीर्थ यात्री घायल हो गए। बस में सवार कुल 65 लोग रामेश्वरम तीर्थ (Rameshwaram Teerth) जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल तीर्थ पंडा समेत चार को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बस्ती सहित तीन जिलों से एक स्लीपर बस (Sleeper Bus) पर सवार होकर तीर्थ यात्री रामेश्वरम दर्शन (Rameshwaram Darshan) के लिए जा रहे थे। बुधवार की रात सवा दो बजे करीब बस मारकुंडी घाटी की दूसरे मोड़ पर पहुंची थी, कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना को लेकर मौके पर चीख- पुकार मच गई।

दुर्घटना होते ही सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी और गुरमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिए 25 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

ये लोग हुए हैं जख्मी

घायलों में चतुर्भुज (40) वर्षीय निर्मला (55), श्रीकांति (60), भीम उपाध्याय (32) पुजारी शर्मा (62), सुभाष राय (61), सावित्री बोईन(60), रामसकल (65), शंभू (65), दयाराम (55), कृष्णा (64), सूर्यनारायण(65), प्रमिला (51), शीला (50), विजय (63), रामचंद्र (65), रविंद्र नाथ (65), कमलावती (64), विवेक (19), कपिल मुनि (65), जनक (60), गिरिजेश (55), मांडवी (56) , नेबुलाल (55) और सरोज (48) शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में घुसी तेज रफ्तार स्विफ्ट, कार में सवार 5 लोग जिंदा जले

तीर्थ पंडा चतुर्भुज, निर्मला, दिनेश, भीम उपाध्याय समेत चार लोगों को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सीओ नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version