उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जिले में हरदोई जिले के बेहटा गोकुल इलाके के बिनहा गांव निवासी शाहजहांपुर में रोजा स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में रहते थे।
उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय राजीव 30 वर्षीय 30 वर्षीय वंदना और छह वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से दोपहर करीब एक बजे अपने गांव बिनहा आ रहे थे। कोतवाली पिहानी इलाके के करीमनगर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।