Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 50 यात्री घायल

accident

accident

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल इलाके में कठफोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दिल्ली से बिहार जा रही एक निजी बस के डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से उसपर सवार 50 यात्री घायल हो गये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद संबधित अधिकारियों को त्वरित पीडितो के लिए राहत कार्य कराने के निर्देश दिये है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल क्षेत्र में नौरमई के निकट माइलस्टोन 82 के पास रात करीब पौने दो बजे चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय भेज दिया। बस में 75 यात्री सवार थे।

इस देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या, कमांडो पर लगा आरोप

इस बीच सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि बस हादसे में गंभीर रुप से घायल 22 यात्रियो का इलाज यहां कराया जा रहा है जबकि अन्य घायलो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह यात्रियों की हालत नाजुक है।

Exit mobile version