Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल

accident

accident

कानपुर। जनपद के बिल्हौर क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को भीषण हादसा हो गया और बस पलट गई। हादसे में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।

सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को निकटवर्ती कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मकनपुर के पास ही पहुंची थी कि चालक को झपकी आ गई। इससे किलोमीटर संख्या 214 पर बस हादसे का शिकार हो गई और बस पलट गई। हादसे में 43 यात्री घायल हो गयें जबकि बस में 68 यात्री सवार थे।

तेज झटके साथ बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम और पुलिस कर्मियों ने घायलों को कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया। इसमें बिहार के मधुबनी, गोट परसाई गांव निवासी 50 वर्षीय शैलेंद्र कुमार, किशनपुर छत्रपति निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार, अररिया, रानीगंज कोशिकापुर निवासी 27 वर्षीय गुड्डू कुमार, 42 वर्षीय हरिनारायण, सुपौल, नरपतगंज, शेख टोला डुमरी निवासी 22 वर्षीय इमरत पत्नी मो. मोइन शाह, मधुबनी, झाझ पट्टी निवासी मंजू देवी पत्नी मुकेश कुमार, हथौली निवासी 45 वर्षीय कुलदीप मंडल, लोकही, काकर डोम निवासी 28 वर्षीय मिथिलेश कुमार को भर्ती करके उपचार शुरू किया गया। शैलेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल कानपुर के आरौल-ठठिया थाना क्षेत्र के बीच का है। इससे संबंधित थाना से ही कार्रवाई की जाएगी। चालक का नाम पता नहीं हो सका है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version