उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रही प्राइवेट बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढ़ा चौराहे के पास ओवरब्रिज के नजदीक ही पलट गई। हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ जिसमें 20 लोग घायल हो गये।
लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने चोटिल 20 यात्रियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद दूसरी बस से यात्रियों को बिहार भेजा गया।
बागपत का सिनौली महाभारत काल के इतिहास से जुड़ा है! ASI ने लिया बड़ा फैसला
इस बस में सवार मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले जयमंगल और मोतीहारी के रहने वाले आत्माराम ने बताया कि बस दिल्ली से मोतीहारी जा रही थी। ढाढ़ा चौराहे के पास बस चालक ने एक ट्रक से आगे निकलने का प्रयास किया।
इस दौरान ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया और इसी दौरान लहराती हुई गाड़ी हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यात्री एक दूसरे के ऊपर गिरे पड़े थे। किसी तरह से बस का शीशा तोड़कर अंदर से एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।