यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार तड़के तीर्थयात्रा से लौट रही निजी बस पलट गई। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। इस हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं। गंभीर घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया। वहीं कुछ को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी जनपद कन्नौज के तिर्वा से निजी बस में सवार होकर लगभग 60 सवारियां पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए गई थीं। मंगलवार सुबह दर्शन कर वापस लौटते समय लगभग 6 बजे थाना राजेपुर क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर मोहद्दीनपुर के निकट बस चालक की आंख लग गयी। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी। पोल से टकराकर बस खड्डे में पलट गयी।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित, मैक्स अस्पताल में भर्ती
बस पलटने से बस में बैठे 26 वर्षीय किरन पत्नी गिरीश, 25 वर्षीय ममता पत्नी प्यारेलाल, 32 वर्षीय रामबाबू पुत्र रघुनाथ, 35 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र रघुनाथ, 28 वर्षीय रामकुमारी पत्नी होरीलाल, 32 वर्षीय मेघनाथ पुत्र होरीलाल, 26 वर्षीय सत्यवती पत्नी रंगेलाल, 45 वर्षीय दयाराम पुत्र करणीलाल, 38 वर्षीय दशरथ पुत्र नन्हे, 35 वर्षीय रामकिशनी पुत्र रामप्रकाश निवासी भुडनपुरवा पुरवा कन्नौज सहित लगभग 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये।
कोरोना वायरस महामारी के चलते दूसरी बार टला एशिया कप
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार के साथ आठ 108 एम्बुलेंस गाडियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें बताया कि घटना की जांच की जा रही है।