Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस ट्रक की टक्कर, 20 लोग घायल

Road Accident

road accident

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक निजी लक्जरी बस के ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने से कम से कम 20 यात्री घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 11 का इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि नौ घायलों का इलाज यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में किया जा रहा है।

शीला दीक्षित के पुराने आवास में शिफ्ट होंगे राहुल गांधी

इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही समृद्धि एक्सप्रेसवे हाईवे पुलिस तुरंत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को बुलढाणा जिले में एक निजी बस के डिवाइडर से टकराने के बाद आग लगने की घटना में 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version