उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद वह होम क्वरंटाइन हो गए हैं। बीते एक हफ्ते पहले उन्हें बुखार और मामूली खांसी की शिकायत हुई थी।
उसके बाद उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना और प्रदेश के दौरों का रद्द कर दिया था। जांच में काेराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह घर में क्वरंटाइन हो गए हैं और गाइडलाइन के तहत दवाएं ले रहे हैं।
देश के 50 बेस्ट IPS की लिस्ट में शामिल हुए मेरठ के एसएसपी अजय साहनी
बाजारों में तेजी से संक्रमण फैलने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। सुभाष मार्ग, रकाबगंज, यहियागंज, अमीनाबाद, दवा बाजार, गणेशगंज, नाका हिंडोला, आलमबाग समेत कई बाजारों में एक बड़ी संख्या में व्यापारियों में संक्रमण शिकायतें हैं।
शारीरिक दूरी का पालन न किए जाने और दबाव में मास्क महज गले तक लटकाए जाने से कभी भी बाजारों में कोरोना बम फूट सकता है।
16 साल से फरार चल रहे 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आलमबाग के अवध व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओपी आहूजा सभी व्यापारियों से हफ्तेभर की बंदी की अपील कर चुके हैं। इसके अलावा कोरोना चेन संक्रमण को तोड़ने के लिए लखनऊ किराना कमेटी की ओर से तय की गई बाजार बंदी को लेकर विनोद अग्रवाल और आदर्श व्यापार मंडल के ओम प्रकाश सांवरिया किराना बाजार को चार दिन के लिए बंद कर चुके हैं। गुरुवार तक शहर के सभी प्रमुख किराना बाजार बंद रहेंगे।