Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्यापारी नेता ने की मुख्यमंत्री योगी से वाराणसी के डीएम की शिकायत, ऑडियो हो रहा वायरल

complains to CM Yogi about DM of Varanasi

योगी से वाराणसी के डीएम की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के व्यापारी नेता राकेश जैन के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में राकेश जैन की ओर से वाराणसी के डीएम की शिकायत की गई। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद वाराणसी प्रशासन ने राकेश जैन को नोटिस जारी कर दिया है।

Today’s History : आज ही के दिन चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्‍ट्रांग का निधन हुआ था

बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। इस दौरान राकेश जैन ने सीएम योगी से प्राइवेट अस्पतालों की कोरोना इलाज के नाम पर लूट की शिकायत की। साथ ही कहा कि डीएम शिकायत का जवाब भी नहीं देते हैं।

इसके साथ ही राकेश जैन ने कहा कि डीएम हर रोज बाजार को खोलने का नया आदेश जारी करते हैं, इस वजह से हमें काफी दिक्कत होती है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकान खोलिए और शनिवार-रविवार को बंद रखिए। मैं डीएम से कह देता हूं। राकेश जैन ने फिर डीएम की शिकायत की।

इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं डीएम से बोल देता हूं। घबराए नहीं खुद ही एक दिन आता हूं। इस पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने राकेश जैन को नोटिस भेज दिया है।

योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख, परिजनों को 10 लाख की मदद की घोषणा

राकेश जैन को वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस में पूछा गया कि आखिर उन्होंने मुख्यमंत्री से की गई बातचीत को क्यों बिना अनुमति के रिकॉर्ड की और इसे वायरल किया। राकेश जैन को तीन दिन की मोहलत दी गई है।

Exit mobile version