Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिस व्यापारी के बच्चों ने राहुल गांधी को दी थी गुल्लक, उसने पत्नी सहित की खुदकुशी

Businessman Manoj Parmar committed suicide along with his wife

Businessman Manoj Parmar committed suicide along with his wife

मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के आष्टा में मनोज परमार (Manoj Parmar) और उनकी पत्नी नेहा के शव घर पर फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। बीते 5 दिसंबर को ही मनोज परमार के आष्टा और इंदौर के मकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे थे। कई चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए थे। मनोज परमार (Manoj Parmar) उस समय सुर्ख़ियों में आये थे जब कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उनके बच्चों की टीम ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी।

मनोज (Manoj Parmar) और उनकी पत्नी की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ‘X’ पर लिखा, ”मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली। मैं इस प्रकरण में ED डायरेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।”

जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए राज्यसभा में नोटिस

आष्टा पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version