Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्यापारी की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

shot

murder

गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शनिवार को बताया कि बस्ती जिले के रहने वाले वेदप्रकाश मोबाइल फोन का कारोबार करते थे और चार माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग वेदप्रकाश को बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

किसान आंदोलन: हरियाणा में किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे किया जाम

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया किया कि मामले के सिलसिले में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Exit mobile version