भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ का पदाधिकारी बताने वाले कपड़ा कारोबारी ने पड़ोसी कपड़ा व्यापारी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां बरसा दीं। हमले में कपड़ा व्यापारी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। हाल ही में खुद को विधायक बताने वाले नेताजी विधायक बनकर आटो चालकों से वूसली के मामले में गिरफ्तार हुए थे। आरोपित अपने चौपहिया वाहन पर विधायक लिखकर ऑटो चालकों से अवैध वसूली करते थे।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी भाजपा नेता केके धवन का रविवार को अपने घर में परिवार के सदस्यों से आपसी विवाद हो गया था। पड़ोस में रहने सचिन ने बताया कि उनको केके धवन के बेटे ने फोन करके बताया कि उनके पापा घर में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं आप आ जाओ और पापा को समझाओ।
सचिन ने बताया कि जैसे ही वह उनके घर पहुंचे तो आरोपित केके धवन ने उन पर करीब छह राउंड फायर किए। इसमें सचिन के घर की बालकनी का कांच भी टूट गया और वे बाल-बाल बचे। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही भाजपा नेता केके धवन को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ हिरासत में ले लिया। केके धवन ने सत्ता की हनक दिखाते हुए कई बार थाने में पुलिस मौजूदगी में भी वादी व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। दोपहर बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करके भाजपा नेता केके धवन को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना सिविल लाइंस इस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित केके धवन पर पड़ोसी कपड़ा व्यापारी सचिन पर गोली चलाने के मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।