Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसडीएम के खिलाफ फूटा व्यवसाइयों का गुस्सा, कोतवाली में काटा बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल

azamgarh policemen injured

azamgarh policemen injured

शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में रहने वाले और सत्ता से लेकर विपक्ष तक के लोगों के आंखों में नासूर बने एसडीएम के खिलाफ आखिर मंगलवार को व्यवसाइयों का गुस्सा फूट ही गया।

आलम यह रहा कि कोतवाली परिसर गुरिल्ला युद्ध का मैदान बन गया। एक तरफ पुलिस अराजकतत्वों को खदेड़ रही थी तो दूसरी तरफ अराजकतत्व कोतवाली और पुलिस टीम हमला कर रहे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारियों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लगातार दबंगई के जरिये जनता पर धौंस जमाने का प्रयास कर रहे एसडीएम सदर गौरव कुमार ने मंगलवार को हद पार कर दी। पुलिस बल के साथ दुकान पर कारोना गाइडलाइन के पालन की जांच करने पहुंचे एसडीएम ने एक कारोबारी को सड़क पर घसीटकर मारा। इसकी जानकारी होने पर शहर के कारोबारी आक्रोशित हो उठे और हजारों की संख्या में शहर कोतवाली को घेर लिया।

प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू पर करे विचार : हाईकोर्ट

कोतवाली में कारोबारी एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारी एसडीएम के बचाव में जुटे है लेकिन कारोबारी कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए है। अभी हाल में एसडीएम ने बिना किसी नोटिस के दुकानदारों के छप्पर आदि भी तोड़वा दिया था।

कारोबारियों का आरोप है कि सराफा कारोबारी आशीष गोयल अपनी दुकान पर अकेले बैठे थे। उसी दौरान एसडीएम सदर गौरव कुमार अपनी टीम के साथ दुकान पर आए और मास्क आदि के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान ही एसडीएम आग बबूला हो गए और कारोबारी को दुकान से खींचकर मारने पीटने लगे। कारोबारी को पिटता देख जब पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस और एसडीएम ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

कैटरीना कैफ हुई कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

एसडीएम द्वारा आए दिन किए जा रहे उत्पीड़न से कारोबारी लामबंद हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। कारोबारियों का गुस्सा देख एसडीएम और पुलिस के जवान वहां से खिसक लिए। इसके बाद हजारों की संख्या में कारोबारियों ने कोतवाली को घेर लिया। जानकारी होने के बाद एसपी सिटी सहित कई थाने की फोर्स मौके पहुंच गई।

कारोबारी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठे हैं। एसडीएम और सीओ के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। पूरे शहर में दुकाने पूरी तरह बंद हो गई हैं। कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी धरने पर बैठ गए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी कोतवाली पहुंच गए हैं और कारोबारियों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन कारोबारी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

Exit mobile version