Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रांडेड केबिल के नाम पर डुप्लीकेट तार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। ब्रांडेड केबिल के नाम पर नकली तार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बाजारखाला पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से डुप्लीकेट बिजली कॉपर वायर बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी बाजारखाला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरूवार की रात तिलकनगर ऐशबाग गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से आरआर केबिल बाण्ड के कॉपर तार के बण्डल बरामद हुए हैं।

पुलिस ने मौके से गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम स्थानीय निवासी दीपक अग्रवाल बताया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित के गोदाम से बरामद हुए तार डुपलीकेट हैं।

रिलायंस इंडस्ट्री ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे, मुनाफे में रिकॉर्ड 41.6 फीसदी की बढ़ोतरी

आरोपित साधारण तार के बण्डल पर आरआर ब्राण्ड केबिल का स्टीकर लगाकर बेचता है। आरोपित पूर्व में डुप्लीकेट तारों के बण्डलों की सप्लाई मार्केट में कर चुका है। आरोपित के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट और धोखाधडी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है।

Exit mobile version