Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कम दाम में खरीदें दमदार बैटरी के साथ Realme C20A, जाने फीचर्स

Buy Realme C20A with strong battery at low prices, know features

Buy Realme C20A with strong battery at low prices, know features

Realme ने अपना Realme C20A स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह कंपनी की C-series का नया एंट्री-लेवल फोन है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन के रियर में सिंगल सेंसर के साथ स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल और की ब्रांडिंग है। में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 SoC और Android 10 जैसी खूबियां हैं। यह सस्ता फोन बैटरी के साथ आता है। आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं। Realme C20A को अभी बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। इसे 2GB + 32GB कॉन्फिगरेशन के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8,990 BDT (बांग्लादेश की करेंसी), यानी करीब 7,800 रुपये है। फोन Iron Grey और Lake Blue कलर ऑप्शन में आया है।

हालांकि इंडियन मार्केट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। रियलमी C20A में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

कोरोना महामारी में सेहत का रखे ख्याल, दिन में इतनी बार करें गरारा

कैमरे की बात करें, तो Realme C20A के रियर में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। साथ में LED फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को पिन या पैटर्न सेट करना होगा। कनेक्टिविटी के लिए Realme C20A में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS/AGPS/Beidou/Glonass/Galileo और माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

Exit mobile version