Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया पर इन वस्तुओं की करें खरीदारी, नोट करें शुभ चौघड़िया मुहूर्त

akshay tritiya

akshay tritiya

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) यानी वैशाख शुक्ल तृतीया 03 मई को मनाई जाएगी. इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है, लेकिन क्या खरीदना चाहिए? यह सभी लोगों को पता नहीं होता है. इस दिन का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया को आप जो कुछ भी अर्जित करते हैं, वह अक्षय होता है, वह नष्ट नहीं होता है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं ​कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर क्या खरीदना शुभ होता है और खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है?

अक्षय तृतीया (akshaya tritiya) पर धातु खरीदना है शुभ

अक्षय तृतीया (akshaya tritiya) के दिन अबूझ एवं स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है. इस दिन धातु की वस्तुएं खरीदना शुभ और सौभाग्य को बढ़ाने वाला होता है. ऐसी मान्यता है कि सोना, चांदी या उसके बने आभूषणों की खरीदारी करके घर लाने से माता लक्ष्मी का आगमन होता है. उनकी पूजा की जाती है.

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के अलावा मकान, वाहन आदि भी खरीदते हैं. यह धन संपत्ति से जुड़ा हुआ है. अक्षय तृतीया के दिन इनको अर्जित करने से ये स्थायी रहते हैं क्यों​कि इस दिन किए गए कार्यों का फल अक्षय होता है.

अक्षय तृतीया 2022 के शुभ मुहूर्त

पूजा मुहूर्त: सुबह 05:39 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक

सोना खरीदने का मुहूर्त: सुबह 05:39 बजे से अगले दिन सुबह 05:38 बजे तक

शुभ चौघड़िया मुहूर्त:

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 08:59 बजे से दोपहर 01:58 बजे तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 03:38 बजे से शाम 05:18 बजे तक

सायाह्न मुहूर्त (लाभ): रात 08:18 बजे से रात 09:38 बजे तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): रात 10:58 बजे से देर रात 02:58 बजे तक

Exit mobile version