इस फेस्टिव सीजन में अगर आप अपने लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग आपके लिए खास ऑफर लेकर हाजिर है। अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप सैमसंग के पॉप्युलर 5G हैंडसेट Galaxy M52 5G (6जीबी+128जीबी) को 9 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत अमेजन पर 34,999 रुपये से घटकर 25,999 रुपये हो गई है। अमेजन पर इस फोन को 1 हजार रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
दोनों ऑफर को मिलाकर देखा जाए तो इस फोन को अमेजन की सेल में आप 10 हजार रुपये की छूट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप फोन खरीदते वक्त ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 14,050 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED प्लस डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ड्यूल नैनो सिम वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है।