Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वोटिंग से पहले बहुजन विकास अघाड़ी के साथ हो गया ‘खेला’, BJP में शामिल हुए BVA उम्मीदवार

BVA candidates joined BJP before voting

BVA candidates joined BJP before voting

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में मतदान से एक दिन पहले दहानू से बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के उम्मीदवार सुरेश पाडवी बीजेपी में शामिल हो गए। पाडवी पालघर भाजपा जिला अध्यक्ष भरत राजपूत की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। कुछ दिन पहले ही पडवी बीजेपी से बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) में शामिल हुए थे और उम्मीदवारी हासिल की थी।

पाडवी ने भाजपा का दामन थामते हुए इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विनोद मेधा को अपना समर्थन देने की घोषणा की। पाडवी ने कहा, ‘मैंने भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा की और आज आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गया। मैं दहानू में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा करता हूं।’

वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में बवाल, बीजेपी नेता पर कैश बांटने के आरोप

बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मौजूदा विधायक विनोद निकोले बुधवार को होने वाले चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। BVA, जिसकी स्थापना और नेतृत्व हितेंद्र ठाकुर ने किया था, के निवर्तमान राज्य विधानसभा में तीन विधायक थे।

कल होना है मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Exit mobile version