Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये 5 टिप्स अपनाकर आप अपने छोटे से आशियाने को दिखा सकते हैं बड़ा

लाइफस्टाइल डेस्क. सभी का सपना होता है की उनका एक बड़ा सा घर हो. ऐसा कुछ परिस्थितियों की वजह से ये संभव नही हो पता. लेकिन कुछ ऐसी टिप्स भी है जिनको अगर आप अपनाएंगी तो आपका छोटा घर देखने मे लगेगा बड़ा. आइये जानते हैं आप कुछ छोटी-छोटी तरकीब अपनाकर अपने घर को कैसे बड़ा दिखा सकते हैं.

आपके नये घर के लिए ये 8 फर्नीचर आइटम्स हैं बहुत जरुरी

1. दीवारों का रंग हल्का रखें
दीवारों का रंग जितना डार्क होगा घर उतना ही देखने में छोटा लगेगा. इसीलिए व्हाइट, क्रीम, लाइट पिंक, लाइट पर्पल, सी ग्रीन जैसे हल्के रंगों को लगवाएं. ताकि इन दीवारों पर सभी एक्सेसरीज़ अच्छी लगे. हल्के रंग की दीवारों से घर की लाइट टकराकर कमरे को बड़ा दिखाती है.

2. बड़ी एक्सेसरीज़
छोटी-छोटी पेंटिंग्स और डेकॉर के सामानों से कमरे को घेरने के बजाय बड़ी एक्सेसरीज़ को चुनें. जैसे को स्टेटमेंट फर्नीचर या फिर बड़ी पेंटिंग. इससे फोकस सिर्फ वो बड़ी एक्सेसरी रहेगी और जगह भी बचेगी.

3. सूरज की रोशनी
नैचुरल लाइट घर से पॉज़िटिव वाइब्स लाती है और अपनी रोशनी से घर को बड़ा भी दिखाती है. इसीलिए अपनी खिड़कियों को सामानों से भरने के बजाय बाहर की रोशनी को घर में आने दें.

4. मल्टीपल लैप्म्स
कमरे में ईधर-ऊधर लाइटें लगाने की बजाय बीच में एक जगह एक से ज्यादा लाइटें लगाएं. इससे कमरा बड़ा दिखेगा.

5. डबल यूज़ फर्नीचर
आजकल मार्केट में ऐसे बहुत से फर्नीचर हैं, जिनका डबल इस्तेमाल होता है. जैसे सोफा जो बेड का काम करे, बेड जो फोल्ड होकर टेबल या सोफा बन जाए या फिर स्टूल जो डाइनिंग टेबल बन जाए. इस तरह के फर्नीचर से जगह कम घिरती है और घर जगह अपने आप बच जाती है.

Exit mobile version