Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लिफ्ट मांग कर बदमाश ने फिल्मी अंदाज में की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Stole

Stole

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को लुटेरे ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने लिफ्ट मांगी और रास्ते में तमंचे के बल पर नकदी लूटकर भाग निकला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र दिवारी लाल अपनी ससुराल जनपद मैंनपुरी के बेवर गये थे। जहां से वह बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिल्ला चौराहा के निकट दो अज्ञात लोगों नें उन्हें रोक लिया।

उन्होंने बाइक सवार को बताया कि आगे एम्बुलेसं खराब खड़ी है वहीं इन्हें छोड़ देना। राजीव ने सहायता करने के मकसद से एक बदमाश को बाइक पर लिफ्ट देने के लिए बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद उन्हें लगा कि उनके पैसे निकाले जा रहें है। तब राजीव ने विरोध किया, तो अज्ञात व्यक्ति ने उनके तमंचा लगा दिया।

शोर मचाने पर व्यक्ति गाड़ी से कूद कर भागने लगा। इस दौरान बाइक फिसल कर गिर गयी और बदमाश उनके पास से 03 हजार रुपये लूट कर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग निकला।

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर आ पहुंच गए। बाइक गिरने से राजीव चुटहिल भी हो गया। हल्का इंचार्ज अनिल कुमार व डायल 112 मौके पहुंचे। उन्होंने जांच की।

प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आयी है। जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version