Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

By-Election: स्वार सीट पर सपा का बड़ा आरोप, वोट डालने से रोक रही है पुलिस

Swar By-Election

Swar By-Election

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार (Swar) विधानसभा सीट पर पुलिस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है।

सपा ने ट्वीट किया है कि स्वार (Swar) विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।

स्वार से सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने अधिकारियों से निष्पक्ष रूप से मतदान कराने की गुहार लगाई है। समाजवादी पार्टी ने भी निर्वाचन आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है।

उप चुनाव: नौ बजे तक स्वार में 7.93 प्रतिशत और छानबे में 10 फीसद मतदान

यह सीट अब्दु्ल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के वजह से रिक्त हुई थी। उपचुनाव में अपना दल (एस) से शफीक अंसारी, सपा से अनुराधा चौहान और पीस पार्टी से डॉ. नजिया सिद्दीकी से सहित छह प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

स्वार और छानबे में मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मीरजापुर जिले की छानबे सुरक्षित सीट पर उप चुनाव (By-Election) के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है।

Exit mobile version