नई दिल्ली । यूपी से राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह के निधन के कारण रिक्त हुए सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को होगा। यह जानकारी चुनाव आयोग के तरफ से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी है।
Election Commission of India to hold by-election to the Council of States from Uttar Pradesh to fill up a vacancy (following the demise of Rajya Sabha MP Amar Singh), on 11th September. pic.twitter.com/R1k5GoHKdC
— ANI (@ANI) August 21, 2020
उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी
इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी।एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी । नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर होगी। इसके बाद 11 सितंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से होगी और 14 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पूरी हो जाएगी।
भूकंप के तेज झटकों से हिला झारखंड, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई
बता देें कि अमर सिंह का निधन एक अगस्त को हुआ था। उनका कार्यकाल चार चार जुलाई 2022 तक था, इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है।