Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP by-election: मिल्कीपुर को छोड़कर 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान,

By-Elections

by-elections

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (By-Elections) की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। सबसे बड़ी बात है कि, चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव (By-Elections) की तारीख का एलान नहीं किया है। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

इन सीटों पर होगा होना है उपचुनाव (By-Elections) 

बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version