Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से सात सितंबर तक नहीं होंगे उपचुनाव

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज

भोपाल। मध्य प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव कोरोना संक्रमण की वजह से टल गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना की वजह से 7 सितंबर तक विधानसभा और लोकसभा के होने वाले उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे।

इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने सितंबर के अंत तक मध्य प्रदेश में उपचुनाव करा लेने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद यह कहा जा रहा था कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं।

ठाणे महानगरपालिका में नर्स समेत 2995 पदों पर भर्तियां

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने चुनाव टाले जाने पर कहा कि यह केंद्र सरकार के कहने पर किया गया है। देश में भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है, इसलिए अभी चुनाव टाल दिए गए हैं।

कांग्रेस कर रही मतपत्र से चुनाव कराने की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव मतपत्र से कराने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव की मांग की है।

Exit mobile version