Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव टला, 13 नवंबर की जगह अब इस दिन होगा मतदान

By-Elections

by-elections

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (By-Elections) की तारीख बदलाव का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे।

बता दें कि यूपी की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों (By-Elections) पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। तारीखों में बदलाव इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर की गई है। इन दलों में भाजपा, कांग्रेस, RLD, बसपा शामिल हैं।

केरल की पलक्कड़ सीट पर कांग्रेस ने “कल्पती रथोत्सवम” त्यौहार की वजह से तारीख में बदलाव की मांग की थी । 13 से 15 नवंबर तक यह त्‍योहार मनाया जाना है। उधर, यूपी में BJP, BSP और RLD ने कार्तिक पूर्णिमा की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग की थी। पंजाब में कांग्रेस ने श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर और 13 नवंबर से होने वाले अखंड पाठ की वजह से तारीख में बदलाव की मांग की थी। चुनाव आयोग ने सभी की भावनाओं को समझते हुए तारीख में बदलाव का ऐलान किया है।

बता दें कि केरल के 56-पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव (By-Elections) होने हैं। उधर, पंजाब के 10- डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एससी), 84-गिद्दरबाहा, 103-बरनाला सीट पर चुनाव होने हैं।

बांके बिहारी मंदिर में चरणामृत समझकर पीते रहे ये चीज, सच्चाई सामने आते ही…

उत्‍तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां 16-मीरापुर, 29-कुंदरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (एससी), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी, 397-मझवां में उपचुनाव (By-Elections) होने हैं।

10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदलाव नहीं

चुनाव आयोग के आज की घोषणा में 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। यानी यहां 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर भी मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

 

Exit mobile version