Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोमवार को व्रत करने से बरसती है भगवान शिव की कृपा, जानिए महत्व और पूजन-विधि

shankar bhagwan

shankar bhagwan

हिंदू धर्म में सोमवार भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं सोमवार व्रत का महत्व और पूजन-विधि।

सोमवार व्रत का महत्व

माना जाता है कि सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। ये भी मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त ये व्रत करता है उसे किसी ब्राह्मण को गोदान (गाय का दान) करने के समान पुण्य लाभ होता है। इसके अलावा यह व्रत जीवन के सारे दुख, संकट दूर करके व्यक्ति को दीर्घायु प्रदान करता है। यह दिन शिवजी को अधिक प्रिय है। कुंवारी लडकियां अच्छे वर के लिए भी यह व्रत करती है।

सोमवार व्रत पूजन-विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ कपड़े धारण करें।

भगवान श्री भोले नाथ का स्मरण करें साथ ही व्रत करने का संकल्प लें।

उतर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके भगवान शंकर का पूजन करें।

पूजा के दौरान भगवान शिव के मंत्र ‘ऊँ नम: शिवाय’ का जाप करते रहे।

अंत में सोमवार व्रत कथा सुनकर शिव जी की आरती उतारें।

Exit mobile version