Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध ई-टिकट बनाकर रेलवे को लगा रहे थे चूना, दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध ई-टिकट बनाकर रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा रहे गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को सीआईबी (डिटेक्टिव विंग) प्रयागराज एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फतेहपुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गिरोह के सदस्यों से नकली ई-टिकट और कई दस्तावेज बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में फतेहपुर जिले के सुल्तापुर घोष थाना क्षेत्र के इजुरा बुजुर्ग गांव निवासी परवेज अली और इसी जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के पीर मोहम्मदपुर गांव निवासी राजेश कुमार है।

टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से भविष्य यात्रा के 01 काउंटर टिकट मूल्य रुपये 3,140 तथा 09 ई-टिकट मूल्य रुपये 5,609.90 सहित भविष्य में यात्रा के कुल 10 टिकट मूल्य रुपये 8,749.90 प्राप्त हुये।

आरोपियों के पास से एक कम्पयूटर, 01 लैपटाप, 02 मोबाइल, 12 डेबिट कार्ड, 01 चेक बुक और 33,700 रुपये बरामद किये है।

उक्त गिरफ्तारी रेलवे से प्राप्त सूचना के आधार पर सीआईबी (डिटेक्टिव विंग) प्रयागराज एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फतेहपुर संयुक्त अभियान के तहत सत्यापन के दौरान अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर पर्सनल ई-टिकट बनाकर बेचने के आरोप में एक दुकान से गिरफ्तार किया। पकड़े आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version