बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान भी एक है। जिन्हें फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी पसंद किया जाता है। दोनों अक्सर अपने लव लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि, सैफीना की शादी को 9 साल हो गए हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी। इस खास अवसर पर दोनों को लगातार बधाइयां मिल रही है।
करीना कपूर और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। इस खास मौके पर पत्नी करीना कपूर ने अपने पति को रोमांटिक अंदाज में विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को प्यार से पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने एक नोट भी लिखा है, वन्स अपॉन ए टाइम इन ग्रीस। सूप का कटोरा और हम। इस पल ने जिंदगी बदल दी थी। इसके साथ, करीना ने रोमांटिक अंदाज में अपने पति सैफ को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी बताते हुए वेडिंग एनिवर्सरी विश की।
यहां लड़ाई के बाद सेक्स करने का है रिवाज, फसल कटाई से पहले ये काम करना है जरूरी
इस पोस्ट को अपलोड होते ही कई मशहूर हस्तियां ने कमेंट लिखा। इस दौरान उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी इस तस्वीर पर प्यारा सा कमेंट लिख कर विश किया। इसके अलावा फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी करीना कपूर और सैफ अली खान को शादी की बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी एंड गॉड ब्लेस यू।