धर्म डेस्क। अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का दिन है | प्रतिपदा तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर अगले दिन भोर 4:57 मिनट तक रहेगी | साथ ही आज रात 9 बजकर 12 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा | किसी भी स्थिर कार्य जैसे किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से इस योग में सफलता मिलती है। लेकिन कोई भी अस्थिर कार्य जैसे कोई गाड़ी अथवा वाहन लेना इस योग में सही नहीं है।
इसके अलावा आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा | रेवती नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है। ये नक्षत्र 32 तारों का एक समूह है, जिसका अर्थ है – धनवान या धनी | अतः इस नक्षत्र को धन संपदा की प्राप्ति और सुखी जीवन के साथ जोड़कर देखा जाता है |
इस नक्षत्र के जातक तेजस्वी, सुंदर, चतुर और विद्वान होते हैं | ये भौतिक और आध्यात्मिक दोनों ही क्षेत्रों में बहुत सफल होते हैं और पॉजिटिविटी से भरपूर रहते हैं | इस नक्षत्र के दौरान विद्या का आरंभ, सम्मान प्राप्ति, गृह प्रवेश, विवाह आदि कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार पानी में तैरती हुई मछली को रेवती नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह माना जाता है, आपको बता दूं कि रेवती नक्षत्र का संबंध महुआ के पेड़ से है | अत: आज के दिन रेवती नक्षत्र में जन्में लोगों को महुआ के पेड़ को नमस्कार जरूर करना चाहिए।
अगर आपके पास पैसा स्थायी रूप से नहीं टिकता है, पैसा आते ही किसी न किसी काम में खत्म हो जाता है, तो आज के दिन किसी जरूरतमंद को साबुत हरे मूंग की दाल दान करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके पास पैसा रूकने लगेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
अगर आप एक लेखक हैं और अपनी लेखन शैली को बेहद प्रभावशाली बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको देवी दुर्गा के आगे घी का दीपक जलाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी लेखन शैली बेहद प्रभावशाली होगी।
अगर आपके घर की खुशहाली को किसी की नजर लग गई है और परिवार के सदस्यों में अनबन बनी रहती है, तो आज के दिन घर के किसी कोने में फिटकरी का एक टुकड़ा रख दें और तब तक रखे रहें, जब तक कि उसका रंग ना बदल जाये। ऐसा करने से पहले की तरह आपके घर में खुशियाँ बरकरार रहेंगी और घर के सभी सदस्यों में तालमेल बना रहेगा।