Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जारी हुए CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC 71st Pre Exam Admit Card Released

BPSC 71st Pre Exam Admit Card Released

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2023 के लिए इंटरमीडिएट (Intermediate) और फाइनल (CA Final) परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.org के जरिए के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि एडमिट कार्ड (Admit Card)  आज, 17 अप्रैल 2023 को जारी किया गया है. ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा 3 मई से 10 मई 2023 तक शुरू होगी और ग्रुप 2 परीक्षा 12 मई से शुरू होगी और 18 मई 2023 को समाप्त होगी. सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Admit Card)

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए फाइनल एग्जाम एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.

परीक्षा प्रवेश पत्र (Admit Card) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ, मास्क, पर्सनल स्मॉल हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जाना होगा. साथ ही सभी को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत ही किया जाएगा.

आम आदमी को बड़ी राहत, थोक महंगाई दर घटकर 29 महीनों के निचले स्तर

सीए मई 2023 के लिए परीक्षा की प्रक्रिया 3 फरवरी 2023 शुरू होकर 24 फरवरी 2023 तक चली थी. वहीं केरक्शन विंडो 4 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 तक ओपन किया गया था. वही सीए फाउंडेशन की परीक्षा 24 जून से लेकर 30 जून 2023 तक होगी. अभ्यर्थी जारी परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version